32 बोरी अवैध पीली मटर बराम
लखीमपर खीरी।पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 14.02.2020 को थाना सम्पूर्णानगर व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पिलर संख्या 199 के नजदीक ग्राम आजदनगर के पास छिपाकर रखी गयी 32 बोरी अवैध पीली मटर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में सीजर तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग को प्रेषित किया गया।
नुरुददीन इडिंया हेड
आज का अपराध न्यूज़
लखीमपुर खीरी यूपी