महराजगंज के ग्राम सभा पडौ़ली में।
आखिर किसके सह पर अबतक नहीं की गयी ग्राम सभा की जांच
ठन्ढे बस्ते में पड़ गया पडौ़ली ग्राम सभा के जांच का मामला।
महराजगंज के नौतनवां ब्लाक के अन्तर्गत आने वाला ग्राम सभा पडौ़ली का मामला है जहां की ग्राम प्रधान पर्दे नसीम है जिनके प्रतिनिधि हैदर अली है सुत्रो के हवाले से पता चला है उनके द्वारा ग्राम सभा पडौ़ली में काफी अवैद्म ढंग से काम करवाये गये है जो बिल्कुल संदेह के घेरे में आ रहे हैं। उसके बावजूद भी अबतक किसी प्रकार की जांच नहीं हुई जबकि एक बार नहीं पांच -पांच बार इस मामले को शिकायत कर्ता के
द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला धिकारी महोदय महराजगंज को लिखित रुप से प्रर्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है लेकिन जांच में किसी अधिकारी या कर्मचारी की टीम गठित नहीं हुई जो संदेह के घेरे में आता है क्या है सरकार का विधान एक ही प्रकरण में एक बार नहीं पांच -पांच बार लोगों के द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ (१)अवध वर्मा,(२)अनील यादव,(३) जलालुद्दीन,(४)रामवन्त वर्मा,आदी के द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है उसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों की गहरी नींद नहीं खुलती आखिर ईसके जिम्मेदार कौन है।किनको माना जाय एक तरफ सरकार का नारा है भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे लेकिन दुसरी तरफ भ्रष्टाचार काफी पनप चुका है जीसकी जांच नहीं हो रही है जिसके चलते भ्रष्टाचार चरम सिमा पर पहुंच चुका है तो हम सरकार के दावे को क्या मानेंगे जब सही चीज की जांच ही नहीं हो पा रही है ।सूत्रों से पता चला कि जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम पर भी उस ग्राम सभा में शौचालय के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से शौचालय का पैसा आहरण कर लिया गया है और बन्दर बांट भी हो चुका है।जिसमें दोनों लोगों की भुमिका संदिग्ध है।और कागज का खाका तैयार कर समिम्ट कर दिया गया है जिसको लेकर ग्रामिणों में गुस्सा है जो बार -बार प्रार्थना पत्र देकर आला अधिकारियों को अवगत करा चुके है जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जो खेद का विषय है ।।कैसे समाप्त होगा भ्रष्टाचार ।।जब ऐसे ही लोगों का है विचार।।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो महराजगंज से रामसागर मिश्र।मो09559860671