अब गडौ़रा हेड के पत्रकार के भाई ,और दुसरे तासील निचलौल हेड देख रहे  पत्रकार की तस्करी करवाने में अहम भुमिका सामने आयीहै।


महराजगंज के तासील निचलौल के अन्तर्गत आने वाला रेंगहिया वार्डर तथा लक्ष्मीपुर वार्डर से काफी मात्रा में हो रही है अन्धाधुन्ध तस्करी जिसमें गडौ़रा हेड के एक पत्रकार के भाई तथा दुसरी तरफ निचलौल तासील से एक पत्रकार की अहम भुमिका सामने आयी है क्यो कि थाना निचलौल के अन्तर्गत आने वाला ग्राम सभा छितौना में जब बाइक सवार तस्कर को कनाडियन मटर के साथ रोक कर निचलौल एस एच ओ को दुरभाष पर सूचना दी गयी तो उन्होंने फोर्स भेजने की बात बतायी लेकिन निचलौल से छितौना की दुरी  मात्र पांच किलोमीटर ही होगी जिसको  पुलिस की गाड़ी को लगभग  घंटों लग गये अभी पुलिस छितौना पहुंचे



कि उसके पहले पत्रकार के भाई और दुशरे निचलौल के पत्रकार दस बारह तस्कर की संख्या में मौके पर पहुंचे और अपने को पत्रकार का भाई बताकर रुके हुए तस्कर को उस जगह से भगा दिये और अपने खुद तस्करों की तरफ से धौंस  दिखाना सुरु कर दिये जिसमें यह कहते गये कि पिकप और टृक नहीं कोई रोकता है मोटरसाइकिल को रोक रहे हैं तस्करी के पिछे धन के लालच में यह चौथे स्तम्भ को भी बदनाम करने में पिछे नहीं हट रहे हैं इससे यह पुरा स्पस्ट दिख रहा है कि पत्रकारिता के धौंस पर  धन के लालच में कोई भी अवैद्म सामान यह लोग इस पार से उस पार करने में जरा सा संकोच नहीं करेगें ऐसे  लोग मीडिया को बदनाम करने में लगे हुए है।जिससे चौथा स्तम्भ खतरे में दिखायी दे रहा है। पुलिस भी लोगो और गाडी़ देखकर पुरा ब्योरा नहीं ले पाती है जो बहुत बडा़ खेद का विषय बना हुआ है।।



आज का अपराध न्यूज ब्यूरो महराजगंज से रामसागर मिश्र।मो07518408770


Popular posts
पूनम जीत वेलफेयर सोसाइटी समाजसेवी संस्था के कार्यालय का किया गया  उदघाटन 
Image
दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी चोर हुआ कैमरे में कैद
Image
चेकिंग के दौरान थाना पुलिस ने पकड़े शातिर बाइक चोर
Image
उन्नाव  सरकार व  क्षेत्रीय कार्यशाला पूर्व मध्य क्षेत्र, लखनऊ पीआईबी के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप क एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन उन्नाव जनपद  के कमला भवन में संपन्न हुआ। जिसकी  अध्यक्षता  उन्नाव जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने दीप जलाकर पत्रकार वार्तालाप कार्यक्रम  प्रारंभ  हुआ
Image
थाना भोगाँव पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम का सराहनीय कार्य
Image