उन्नाव/बांगरमऊ फायर स्टेशन रामभरोसे सिर्फ गेस्टहाउस, नर्सिंग होम,पेट्रोल पम्प से उगाही में मस्त है अग्निशमन अधिकारी
कल बांगरमऊ दुर्घटना में जल रही कार को बुझाने के लिये जब फायरब्रिगेड गाड़ी को बुलाया गया तो सूत्रों की माने तो किसी भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी ही नही जिस कारण दुर्घटनास्थल पर पहुँचने में काफी समय लगा था
इससे पूर्व भी नगर की सब्जी मंडी में एक कुंती में लगी थी आग तथा ब्लॉक रोड के सामने दो ट्रकों में अज्ञात कारणों से आग लगी थी उस समय भी फायर स्टेशन की गाड़ियों में पानी नहीं था
आखिर क्यों नही पानी भरकर खड़ी की जाती है फायर ब्रिगेड की गाड़िया!!कौन है इसका जिम्मेदार
आने वाले समय मे आग लगने की घटनाए बढ़ेंगी समय रहते यदि न चेता विभाग तो आग के प्रकोप से बचा नही पाएगा बांगरमऊ का फायर स्टेशन
पुलिस उपाधीक्षक/उपजिलाधिकारी महोदय /प्रभारी निरीक्षक बांगरमऊ कृपया जनहित में समय समय पर इस नकारा विभाग का निरीक्षण करते रहे!!
जांच यदि कल की घटना के समय गाड़ियों में पानी न होने की बात की पुष्टि मिले तो कठोर कार्यवाही की संस्तुति के साथ उच्चाधिकारियों को भेजे रिपोर्ट
रिपोर्ट विजय बहादुर सिंह के साथ मोहम्मद इरफान खान बांगरमऊ उन्नाव