गाजीपुर।जमानिया नशे में मस्त ड्राइवर की वजह से बेकाबू ट्रक कई थाना पुलिस वालों के लिए बना सर दर्द जगह-जगह कई पुलिस वाहनों को टक्कर मारते हुए भाग रहे ट्रक की चपेट में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।सूत्रों की जानकारी के अनुसार कठवा मोड़ इलाके की तरफ से नशे में धुत चालक की वजह से चला बेकाबू ट्रक जब हमीद सेतु से गुजरा तो उसने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। वहीं उसमें सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जब बेकाबू तक ड्राइवर जमानिया पांडे मोड़ पहुंचा तो वहां हड़कंप मच गया जमानिया कोतवाली पुलिस ने तेल का टैंकर और कई गाड़ियां बीच सड़कों पर लगा दी ट्रक ड्राइवर उन सभी गाड़ियों को रौंदता हुआ तेल के टैंकर को टक्कर मारता हुआ कई दुकानों को नुकसान पहुंचाता हुआ सीधा जमानिया के दैतरा बाबा गंगा नदी के पास सड़क से उतर गया वहां से ट्रक ड्राइवर को पकड़ा गया और जमानिया कोतवाली लाया गया वहां से जमानिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया डॉक्टर ने उसे गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया
जमानिया के लोगों का गुस्सा उबलने लगा और लोगों ने जमानिया पांडे मोड़ पर चक्का जाम कर दिया प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद जमानिया की जनता जो कि इसका इल्जाम टोटल प्रशासन को ही दे रही थी कि तेल का टैंकर लगाने की क्या जरूरत थी जोकि जमानिया में एकांत जगह या आउटसाइड में बहुत सी गाड़ी को रोकने की जगह थी इस घटना में बबलू फल वाले का ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया मोनू मिठाई वाले जो के ठेले पर दुकान लगाया था निजाम शू हाउस की दुकान के माल लिखे हुए पड़े थे गुलाम हुसैन खान की जूते चप्पल की दुकान के करकट को तोड़ता हुआ अफजाल अंसारी की दुकान को नुकसान पहुंचाता हुआ वह सीधा पांडे मोड़ होता हुआ जैसे दैतरा बाबा गंगा नदी में कूदने के लिए गया लेकिन किस्मत का खेल देखिए वह पकड़ा गया और प्रशासन ने अपने कुशलता दिखाई अब देखना यह है कि जितनी गाड़ियां सनसनी स्कूल की मिनी बस जो के बच्चों को लाने ले जाने का काम करती है और टैंकर सोमो,ब्रेजा ,मारुति , कई गाड़ियां जो कि क्षतिग्रस्त हुई हैं वह लोग मुआवजे के लिए अब दरबदर भटक रहे हैं इतना ही नहीं
सुहवल-जमानिया मार्ग स्थित महुआ बाबा मंदिर के पास पुलिस के 100 नंबर वाहन को भी जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक नशे में धुत मिला। पुलिस ट्रक समेत चालक को पकड़कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।
आज का अपराध न्यूज़
ग़ाज़ीपुर जनपद से शाहजाद खान की विशेष रिपोर्ट