खाता धारकों के खातों से विड्राल कर ली गयी हजारों की रकम


निघासन खीरी:-तहसील निघासन स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा मुड़ाबुजुर्ग में दलाल सक्रिय।
बैंक मैनेजर की शय पर दलाल लोगों से लेता है अच्छी रकम फिर चाहे ग्रीन कार्ड हो या हो बैंक का कोई काम मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर  के मुँह लगे दलाल को चढ़ावा चढ़ाव तो होगा तुरंत काम।।
बैंक मैनेजर व सहायक मैनेजर दोनों समय से नही पहुँचते बैंक आये दिन बैंक में सर्वर की समस्या बता कर खाता धारकों को करते है निराश जबकि अन्य बैंकों में होता है काम।।
जानकारी के लिए बता दें की इससे पूर्व के एक मैनेजर ने मौजूदा समय के सक्रिय दलाल को बैंक से भगा दिया था और बैंक में दलाली करते पाए जाने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही थी जिससे सहमा दलाल कुछ दिन बैंक में नही दिखा था मगर मौजूदा बैंक मैनेजर के मुँह लगा दलाल इस वक्त खाता धारकों से ऐंठ रहा मोटी रकम जिससे अपनी जेब के साथ मैनेजर व सहायक मैनेजर की भी जेब करता है गर्म।।
ज्ञात हो कि जब से इस बैंक में मैनेजर  व असिस्टेंट मैनेजर  ने कार्यभार संभाला है तब से कई खाता धारकों के खातों से आये दिन रकम गायब होती रहती है जब इसकी शिकायत बैंक में की जाती है तो बैंक वाले बहला फुसला कर उनकी रकम को वापस कर देते है।
हद तो तब हो गयी जब खाता धारकों के खातों से बड़ी रकम फर्जी विड्राल के माध्यम से खातों से गायब हो गयी।
खाता धारक बैंक मैनेजर  व असिस्टेंट मैनेजर  के भ्रष्टाचार रूपी कारनामों को देख बेहद परेशान है।
जनपद के तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह की नजर यदि इस बैंक पर पड़ जाए तो शायद बैंक के खाता धारकों को सहूलियत मिले।


युसुफ अंसारी जिला मीडिया प्रभारी
आज़ का अपराध न्यूज
लखीमपुर खीरी यूपी+91 99842 40405


Popular posts
पूनम जीत वेलफेयर सोसाइटी समाजसेवी संस्था के कार्यालय का किया गया  उदघाटन 
Image
दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी चोर हुआ कैमरे में कैद
Image
चेकिंग के दौरान थाना पुलिस ने पकड़े शातिर बाइक चोर
Image
उन्नाव  सरकार व  क्षेत्रीय कार्यशाला पूर्व मध्य क्षेत्र, लखनऊ पीआईबी के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप क एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन उन्नाव जनपद  के कमला भवन में संपन्न हुआ। जिसकी  अध्यक्षता  उन्नाव जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने दीप जलाकर पत्रकार वार्तालाप कार्यक्रम  प्रारंभ  हुआ
Image
थाना भोगाँव पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम का सराहनीय कार्य
Image