सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील गोला के सभागार में आयोजित हुआ


लखीमपुर खीरी। सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील गोला के सभागार में आयोजित हु।डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे।इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनें कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 69 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये, जिसमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 45, पुलिस 06, विकास 05, चकबंदी 03, पंचायती राज 02, विघुत, नगर पालिका, डूडा, पीडब्लूडी, डीआईओएस व आपूर्ति की 01-01 एवं अन्य के 02 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया।इस मौके पर एसपी श्रीमती पूनम, सीडीओ अरविन्द सिंह, पीडी डीआरडीए आरके चैधरी एसडीएम गोला अखिलेश यादव, डीसीमनरेगा राजनाथ भगत, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चन्द्र, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।  



नुरुददीन इडिंया हेड
आज का अपराध न्यूज़
लखीमपुर खीरी यूपी📱9140111179,9415519094


Popular posts
पूनम जीत वेलफेयर सोसाइटी समाजसेवी संस्था के कार्यालय का किया गया  उदघाटन 
Image
दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी चोर हुआ कैमरे में कैद
Image
चेकिंग के दौरान थाना पुलिस ने पकड़े शातिर बाइक चोर
Image
उन्नाव  सरकार व  क्षेत्रीय कार्यशाला पूर्व मध्य क्षेत्र, लखनऊ पीआईबी के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप क एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन उन्नाव जनपद  के कमला भवन में संपन्न हुआ। जिसकी  अध्यक्षता  उन्नाव जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने दीप जलाकर पत्रकार वार्तालाप कार्यक्रम  प्रारंभ  हुआ
Image
थाना भोगाँव पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम का सराहनीय कार्य
Image